नेपाल में आम चुनाव पर सर्वदलीय बैठक 16 अक्टूबर को
नेपाल के निर्वाचन आयोग ने अगले साल पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव के बारे में सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त रामप्रसाद भंडारी ने बताया कि 16 अक्टूबर को यह सर्वदलीय बैठक बुलाने को लेकर सभी को पत्र भेजा गया है। भंडारी ने बताया कि इस बैठक में विघटित प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाले सभी दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इसके अलावा प्रदेश और पालिका स्तर पर भी एक भी सीट जीतने वाली पार्टी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।
निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव को लेकर कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है, जिसमें 17-26 नवंबर तक पार्टी पंजीकरण, 18 नवंबर से जिला स्तरीय चुनाव कार्यालयों की स्थापना और समानुपातिक उम्मीदवारों के लिए 1 दिसंबर से प्रक्रिया शुरू किए जाने का निर्णय किया गया है।
समानुपातिक उम्मीदवारों की बंद सूची जमा करने के लिए 2-3 जनवरी के लिए निर्धारित है। इसी तरह 15 फरवरी से 1 मार्च, 2026 तक चुनाव प्रचार का समय तय किया गया है। 2 मार्च से 4 मार्च तक मौन अवधि के लिए रखा गया है।
मतदान 5 मार्च, 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित है। 8-9 सितंबर के जेन जी विरोध प्रदर्शनों के बाद गठित सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने संसद के भंग होने के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal