Sunday , November 23 2025

रुपया तीन पैसे टूटकर 88.78 प्रति डॉलर पर रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 88.75 पर बंद हुआ था…

रुपया तीन पैसे टूटकर 88.78 प्रति डॉलर पर रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 88.75 पर बंद हुआ था…

मुंबई, 09 अक्टूबर । रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करते हुए तीन पैसे टूटकर 88.78 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझानों ने निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.76 प्रति डॉलर पर खुला। फिर टूटकर 88.78 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 88.75 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.72 पर आ गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट