लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: भोपाल में पीडब्लूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जे पी मेहरा के ठिकानों पर छापा

भोपाल, 10 अक्टूबर । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के पूर्व मुख्य अभियंता जेपी मेहरा के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच के तहत की गई है।
लोकायुक्त की टीम सुबह 6 बजे के करीब मेहरा के मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगले पर पहुंची। पुलिस बल के साथ अधिकारी अंदर दाखिल हुए और तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ देर में ही टीम ने गोविंदपुरा, बावड़िया कला और सोहागपुर स्थित उनके अन्य तीन ठिकानों पर भी दबिश दी। लोकायुक्त ने बताया कि कार्रवाई पूर्व अनुमति और न्यायालयीय आदेश के बाद की गई है।
लोकायुक्त अधिकारियों को मेहरा के मणिपुरम और बावड़िया कला स्थित बंगलों से भारी मात्रा में नकदी और सोने के आभूषण मिले हैं। इतनी ज्यादा रकम मिलने के कारण नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अब तक लाखों रुपये नकद और कई किलो सोना-चांदी बरामद किया जा चुका है। जांच टीम को तलाशी के दौरान प्रॉपर्टी से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इनमें मुंबई में खरीदी गई संपत्ति, जमीन के रजिस्ट्रेशन पेपर और निवेश से जुड़े प्रमाण शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेहरा के पास कई बेनामी संपत्तियों के भी दस्तावेज मिले हैं। अब लोकायुक्त उन संपत्तियों की वैधता और स्रोत का पता लगा रही है।
भ्रष्टाचार के आरोप बने कार्रवाई की वजह
जेपी मेहरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पीडब्लूडी में ठेके और निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ियां कीं। ठेकेदारों से सांठगांठ, फर्जी माप पुस्तिकाएं और बिल पास कराने में अनियमितताओं के सबूत मिलने के बाद लोकायुक्त ने जांच तेज कर दी थी। इसी जांच के आधार पर गुरुवार को यह बड़ी कार्रवाई की गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal