Sunday , November 23 2025

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री के साथ गोयल ने की द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक समझौते पर चर्चा

ब्रिटेन के व्यापार मंत्री के साथ गोयल ने की द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक समझौते पर चर्चा

मुंबई, 10 अक्टूबर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन के व्यापार राज्य मंत्री पीटर काइल से बुधवार को मुंबई में दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश साझेदारी की नई व्यवस्थाएं विकसित करने को ले कर बैठक की। श्री काइल प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ भारत की यात्रा पर आये हैं। दोनों मंत्रियों की यह बैठक भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते को क्रियान्वित करने की दिशा में दोनों ओर से एक महत्वपूर्ण कमद के रूप में देखी जा रही है।

वाणिज्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में दोनों पक्षों ने समझौते के क्रियान्वयन की निगरानी हेतु संयुक्त आर्थिक एवं व्यापार समिति को पुनः स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है। समझौते के त्वरित, समन्वित और परिणाम-उन्मुख कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए दोनों पक्षों ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है ताकि दोनों देशों के व्यवसायों और उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ मिल सके।

श्री गोयल और श्री काइल ने उन्नत विनिर्माण, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में दोनों अर्थव्यवस्थाओं के एक दूसरे की आवश्यकता पूरी करने के सामर्थ्य का लाभ उठाते हुए, 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने की अपनी साझा महत्वाकांक्षा की पुष्टि की। वैश्विक व्यापार और आर्थिक परिदृश्य पर बातचीत में दोनों मंत्रियों ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने तथा उत्पाद के स्रोतों के विविधीकरण की जरूत पर बल दिया।

श्री गोयल ने बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि की गाड़ी को खींचने में भारत के बढते योगदान पर पर प्रकाश डाला, जबकि सचिव काइल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ब्रिटेन का भारत के साथ अब तक हुए समझौतों में सबसे सुरक्षित समझौता है। इससे ब्रिटेन की कंपनियों को भारत के विशाल बाज़ार में प्रवेश तथा ब्रिटेन में आर्थिक वद्धि और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। इस बैठक के अंत में दोनों देशों के उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। दोनों पक्षों ने एक आधुनिक, समावेशी और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार साझेदारी को आगे बढ़ाने और विकास, निवेश और नवाचार के नए अवसरों को खोलने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।

सियासी मियार की रिपोर्ट