एयर इंडिया, एयरबस ने गुरुग्राम में शुरू की पायलट प्रशिक्षण सुविधा

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। एयर इंडिया और यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी में एक अत्याधुनिक पायलट प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। यह केंद्र दोनों कंपनियों की बराबर-बराबर की हिस्सेदारी वाला साझा उद्यम है। एयर इंडिया की यहां शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस केंद्र में एक दशक में 5,000 से ज़्यादा पायलटों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इससे भारत के तेज़ी से बढ़ते विमानन क्षेत्र को कुशल पायलटों की उपलब्धता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 12,000 वर्ग मीटर में फैले इस केंद्र में एयरबस ए320 और ए350 जैसे विमानों के लिए 10 सिम्युलेटर होंगे जो प्रशिक्षु पायलटों केलिए पूर्ण उड़ान का वास्तविक अनुभव और वातावरण उत्पन्न करने में समर्थ हांगे। इनके पाठ्यक्रम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) से भी मान्य होंगे। इस समय यहां ए320 की उड़ान का प्रशिक्षण देने वाले दो सिम्युलेटर चालू हैं और धीरे धीरे इनकी संख्या बढ़ायी जाएगी। एयर इंडिया की गुरुग्राम अकादमी ने अगले कुछ वर्षों में केबिन क्रू, इंजीनियरों और ग्राउंड स्टाफ सहित 50,000 विमानन पेशेवरों को प्रशिक्षित करने का बड़ा लक्ष्य रखा है। नया केंद्र इसकी एक पूरक पहल है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal