सुज़ुकी पेश करेगी नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर । अपकमिंग जापान मोबिलिटी शो में सुज़ुकी कंपनी कई नए प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट पेश करेगी। कंपनी ने पहले ही नई गाड़ियों की डिटेल ऑनलाइन जारी कर दी है। यह इवेंट 29 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो रहा है। इस बार सुज़ुकी के स्टॉल पर सबसे बड़ा आकर्षण होगी विजन ई-स्काई इलेक्ट्रिक केई कार, जिसे वैगनआर का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा रहा है। यह कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी होगी और डिजाइन और फीचर्स दोनों में आकर्षक नजर आ रही है। विजन ई-स्काई का एक्सटीरियर जापान में बिकने वाली पेट्रोल वैगनआर से मिलता-जुलता है, लेकिन फ्रंट फेसिया पूरी तरह नया है। इसमें पिक्सेल-स्टाइल लाइटिंग एलिमेंट्स और सी-आकार के एलईडी डीआरएलएस शामिल हैं। कार में बंद ग्रिल, सपाट बम्पर, नए कलर ऑप्शन और रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में उभरे हुए व्हील आर्च, ब्लैक ए और बी पिलर और सपाट छत इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ सी-आकार की टेललाइट्स, चौड़ी विंडस्क्रीन और स्पॉइलर-माउंटेड स्टॉप लैंप हैं। भारत में इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन मारुति ईडब्ल्यूएक्स इलेक्ट्रिक हैचबैक ला सकती है। कार के डायमेंशन 3,395एमएम लंबाई, 1,475एमएम चौड़ाई और 1,625एमएम ऊंचाई के हैं, जबकि व्हीलबेस लगभग 2,450 एमएम होगा। यह टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी जैसी कारों को टक्कर देगी। इंटीरियर की बात करें तो विजन ई-स्काई कॉन्सेप्ट का केबिन पारंपरिक जापानी खूबसूरती को दर्शाता है। इसमें 12-इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। फ्रंट सीटों के बीच फ्लोटिंग कंसोल में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड है। हल्के कलर और बहुरंगी थीम के साथ डैशबोर्ड और डोर पर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। विजन ई-स्काई की रेंज 270 किलोमीटर से ज्यादा होने का अनुमान है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal