रूस आर्कान्जेस्क क्षेत्र में मिला 340 कैरेट का हीरा

मॉस्को, 14 अक्टूबर । रूस के आर्कान्जेस्क क्षेत्र में एक भंडार से 340 कैरेट का एक उच्च गुणवत्ता वाला हीरा मिला है। स्थानीय गर्वनर अलेक्जेंडर त्सिबुल्स्की ने सोमवार को यह जानकारी दी।
श्री त्सिबुल्स्की ने कहा कि यह हीरा आधुनिक रूस में खोजे गए पांच सबसे बड़े हीरों में से एक है और यह स्थानीय वी. ग्रिब भंडार के औद्योगिक विकास के दौरान मिला। यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा है।
गवर्नर के अनुसार, यह रत्न न केवल अपने असाधारण आकार के लिए, बल्कि अपनी गुणवत्ता और बाजार के दामों के लिए भी खास है। उन्होंने कहा, “ऐसे सभी प्राकृतिक हीरों की तादाद दो प्रतिशत से अधिक नहीं हैं।” वी. ग्रिब भंडार का विकास रूसी हीरा खनन कंपनी एजीडी डायमंड्स द्वारा किया गया है। रूस मात्रा के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक देश है, जबकि इसका आर्कान्जेस्क क्षेत्र देश का एक प्रमुख हीरा खनन क्षेत्र है।
उल्लेखनीय है कोहिनूर हीरा करीब 190 कैरेट का था पर बाद में तराशे जाने के बाद इसका कैरेट कम होता चला गया। दुनिया का सबसे अधिक कैरेट के हीरों में कलिनन (3106 कैरेट) और सर्जियो (3167 कैरेट) को माना जाता है। कैरेट का रत्नों में उनके वजन से और सोने में शुद्धता से होता है। वजन में देखें तो एक कैरेट का वजन 200 मिलीग्राम होता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal