जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले पूर्ण राज्य का दर्जा, सीएम उमर अब्दुल्ला की केंद्र से अपील, कहा- तभी मिटेगी दिल्ली से दूरी

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर केंद्र सरकार से राज्य का दर्जा बहाल करने की पुरजोर मांग की है। अनंतनाग में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सीधी अपील की कि अगर दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच की ‘दूरी’ को कम करना है, तो यह कदम उठाना ही होगा। उमर अब्दुल्ला ने यह स्पष्ट किया कि अभी चुनी हुई सरकार के हाथ बंधे हुए हैं, क्योंकि कई संवैधानिक और प्रशासनिक संस्थानों पर अभी भी सरकार का नियंत्रण नहीं है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगामी बडगाम और नगरोटा विधानसभा उपचुनावों पर भी गठबंधन का रुख साफ किया। उन्होंने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस बडगाम सीट से खुद चुनाव लड़ेगी, जबकि नगरोटा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है। एनसी वहां कांग्रेस को समर्थन देगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के हित में आने वाले किसी भी निजी विधेयक में उनकी सरकार कोई बाधा नहीं बनेगी। उमर अब्दुल्ला ने किसानों को हुए फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से विशेष राहत पैकेज पर चर्चा जारी होने की बात कही। कोविड काल में दर्ज एफआईआर वापस लेने के सवाल पर उन्होंने अपनी मजबूरी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि अभी पुलिस और कानून-व्यवस्था चुनी हुई सरकार के पास नहीं है, इसलिए वह कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने वादा किया कि अधिकार मिलते ही वह अपने बाकी वादे जरूर पूरे करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal