बिहार चुनाव पर बाबा रामदेव की भविष्यवाणी, “मोदी की टक्कर का कोई नहीं,” प्रशांत किशोर और ओवैसी को बताया कमजोर

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पारे के बीच, योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा चुनावी बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए साफ कहा कि विपक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर का कोई नेता नहीं है। उन्होंने बिहार में जीत का दम भर रहे प्रशांत किशोर और असदुद्दीन ओवैसी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों पर भी टिप्पणी की, लेकिन एनडीए को इन सब पर भारी बताया।
बाबा रामदेव ने एनडीए गठबंधन की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि यह न केवल देश का सबसे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली गठबंधन है, बल्कि इसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की और उसे ‘हिमालय जितना मजबूत’ बताया। उन्होंने कहा, “बिहार में महागठबंधन समेत हर कोई पूरी ताकत दिखा रहा है, चाहे वह प्रशांत किशोर हों या ओवैसी, लेकिन आज कोई भी विपक्षी नेता पीएम मोदी का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है।”
बिहार के चुनावी रण में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जदयू वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के बीच माना जा रहा है। एनडीए में बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चिराग पासवान की लोजपा (आर) 29 सीटों पर है। बाबा रामदेव की भविष्यवाणी के बीच, अब वोटिंग में एक महीने से भी कम समय बचा है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal