दिवाली सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे 5 बड़े फैक्टर

मुंबई, 19 अक्टूबर । दिवाली के त्योहार के चलते आने वाला सप्ताह ट्रेडिंग के लिहाज से छोटा रहेगा। 21 और 22 अक्टूबर को बाजार बंद रहेगा, जबकि 21 तारीख को 1:45 बजे से 2:45 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसके बावजूद बाजार का मूड पॉजिटिव बना हुआ है और तेजी जारी रहने की उम्मीद है। अगले सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आएंगे, जो निवेशकों के लिए अहम संकेत होंगे। अगर ये रिजल्ट्स उम्मीदों से बेहतर आते हैं, तो बाजार में तेजी और मजबूती आएगी। विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार तीसरे दिन भारत के शेयरों के नेट खरीदार बने हुए हैं। निफ्टी की अर्निंग्स में लगभग 8 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखा रहा है, जो निवेशकों के विश्वास को बढ़ाता है और बाजार में सकारात्मकता लाता है।अमेरिका के महंगाई आंकड़े बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। यदि मुद्रास्फीति नियंत्रित रहती है, तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है, जिससे भारतीय बाजार को फायदा होगा।भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार बातचीत सकारात्मक माहौल में है। अगर कोई ठोस समझौता होता है, तो यह सेंसेक्स और निफ्टी के लिए नई ऊंचाईयां तय कर सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal