सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट…

नई दिल्ली, 27 नवंबर। घरेलू बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में नरमी आई। इन दोनो की कीमती धातुओं के वायदा कारोबार में भी गिरावट रही। सुबह घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,25,500 रुपये जबकि चांदी के भाव 1,60,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव भी नीचे आये हैं।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 431 रुपये नीचे आकर 1,25,500 रुपये के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 1,25,931 रुपये था। यह अनुबंध 451 रुपये फिसलकर 1,25,480 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 1,25,727 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,25,351 रुपये के भाव पर दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। सोने के वायदा भाव इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे।
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध 671 रुपये नीचे आकर 1,60,601 रुपये पर खुला। इस पिछला बंद भाव 1,61,272 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 373 रुपये की गिरावट के साथ 1,60,899 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। इस समय ये 1,61,000 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 1,60,262 रुपये के भाव पर निचले स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदा भाव इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे।
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा कारोबार में नरमी रही है। कॉमेक्स पर सोना 4,163.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसक पिछला बंद भागव 4,165.20 डॉलर प्रति औंस था। सोने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 53.07 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 52.91 डॉलर था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal