Friday , December 19 2025

मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी, आईईडी बरामद

मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी, आईईडी बरामद

इंफाल, 19 दिसंबर । सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के आसपास तलाशी अभियान तेज कर दिया है जहां से कुकी उग्रवादियों ने आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों पर समन्वित हमला किया था।
बिष्णुपुर जिले के एक गांव पर कुकी उग्रवादियों ने बमों से हमला किया था लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को चुराचांदपुर जिले के चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कांगवाई क्षेत्र के लुंगदेइफाई लीनोम गांव में 16 लावारिस पेस्ट जैसा शक्तिशाली आईईडी बरामद किया। बम निरोधक दस्ते ने इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है।
सुरक्षा बलों ने एलएम ब्लॉक, याओलेन चेपु और लामलाई चिंगफेई क्षेत्र में कुल 119 एकड़ में फैले अफीम के बागानों को भी नष्ट कर दिया और बागानों में मौजूद लगभग 24 अस्थायी झोपड़ियों को भी जला दिया। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के विभिन्न स्थानों से एक आतंकवादी संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों ने दिन में सेकमाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महाराबी-फेइडिंगा क्षेत्र से मछली के बक्सों से लदे एक ट्रक को अगवा किया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगवा किया गया ट्रक बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, अगवा किए गए ट्रक से मछली के डिब्बे ले जाने में वाले दो टिपर ट्रक भी जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए वाहनों के चालकों एवं सहायकों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट