पत्नी की मौत से दुखी चल रहे पति ने फांसी लगाई

शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके के चंबल क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन शुरुआती जांच में सामने आया है, कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस के मुताबिक झुग्गी चंबल निवासी रामबाबू अहिरवार पुत्र हरिनारायण अहिरवार (44) एमपी नगर की एक डेयरी में काम करता था। उसकी पत्नी की चार साल पहले मौत हो चुकी है। वह चंबल में अपने 14 साल के बेटे के साथ रह रहा था। उसके घर के सामने ही उसकी ससुराल है। बीती सुबह बेटा नानी के घर चला गया था। घर पर रामबाबू अकेले थे। बाद में करीब साढ़े दस बजे बेटा घर पहुंचा तो उसे पिता रामबाबू का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। सूचना मिलने पर ससुराल वालो ने आसपास के लोगो की मदद से उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है, कि अस्पताल में पहुंचते तक रामबाबू की सांसें चल रही थी,अस्पताल में डॉक्टर ने चेक करने पर रामबाबू को मृत घोषित कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि रामबाबू अत्यधिक शराब पीने का आदी था। वह दिनभर ही शराब के नशे में रहता था। और पत्ली की मौत के बाद से ही वह दुखी रहते हुए अधिक शराब पीने लगा था। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal