कनाडा के सस्केचेवान में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

ओटावा, 31 दिसंबर। कनाडा के सस्केचेवान प्रांत में बिग आइलैंड लेक क्री नेशन में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, सस्केचेवान पुलिस को सास्काटून शहर से लगभग 392 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हुई गोलीबारी की सूचना मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया कि दो संदिग्धों के खिलाफ खतरनाक व्यक्ति होने की चेतावनी जारी की गई है, जिनके बारे में कहा गया है कि वे हथियारबंद हैं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों को तत्काल आश्रय लेने, अपने दरवाजे बंद रखने और उस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोलीबारी गलती से हुई या लक्षित थी। सस्केचेवान के मुख्यमंत्री स्कॉट मो ने एक्स पर कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके के सात स्वास्थ्य केंद्रों को बंद कर दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal