Friday , September 20 2024

आस्ट्रेलिया से निर्वासित जोकोविच बेलग्रेड रवाना…

आस्ट्रेलिया से निर्वासित जोकोविच बेलग्रेड रवाना…

दुबई, 17 जनवरी । कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण आस्ट्रेलिया से निकाले गए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार की सुबह दुबई के रास्ते सर्बिया रवाना हो गए।

अमीरात के विमान से वह साढे तेरह घंटे की उड़ान के बाद मेलबर्न से यहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की उड़ान लेते देखा गया।

दुबई में यात्रियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य नहीं है लेकिन उन्हें उड़ान भरने से पहले नेगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखानी जरूरी है।

नौ बार के आस्ट्रेलियाई ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वीजा आस्ट्रेलिया में दो बार रद्द हो गया क्योंकि कोरोना टीकाकरण के कड़े नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरे थे। उन्होंने पहली बार वीजा रद्द होने के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीती लेकिन दूसरी बार हार गए।

आस्ट्रेलियाई ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश मिला है जिन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाये हुए है।।

सियासी मियार की रिपोर्ट