Friday , September 20 2024

आयशा मलिक बनीं पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश…

आयशा मलिक बनीं पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश…

इस्लामाबाद, 24 जनवरी । जस्टिस आयशा मलिक ने सोमवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की प्रथम महिला न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश गुलज़ार अहमद ने जस्टिस आयशा को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पाकिस्तान के अगले शीर्ष न्यायाधीश के तौर पर नामित जस्टिस उमर अता बंदियाल और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जज भी मौजूद थे। जस्टिस आयशा इस पद के लिए 21 जनवरी को औपचारिक तौर पर चयनित हुई थीं। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस आयशा का सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत होना आसान नहीं था, क्योंकि देशभर के वकीलों ने वरिष्ठता को आधार बनाकर उनकी पदोन्नति का विरोध किया था। जस्टिस आयशा वरिष्ठता क्रम में लाहौर उच्च न्यायालय में चौथे स्थान पर थीं। इस बीच, पाकिस्तान के बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के तौर पर सुश्री आयशा की नियुक्ति के विरोध में हड़ताल का आह्वान किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट