बेल्जियम में प्रदर्शन के दौरान 70 लोग गिरफ्तार…

ब्रुसेल्स, 24 जनवरी । बेल्जियम में पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों के मुताबिक बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में करीब 50,000 लोगों ने रविवार को प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कूड़ेदान, बैरियर और अन्य प्रोजेक्टाइल फेंकना शुरू कर दिया, इसके बाद हिंसक झड़पों के बीच में पुलिसकर्मियों को पानी की बौछार करनी पड़ी तथा आंसू गैस के गोले दागने पड़े। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने करीब 70 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया तथा 12 उपद्रवियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी बेल्गा ने बेल्जियम के प्रधान मंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने हवाले से रविवार शाम को अपनी रिपोर्ट में कहा, “हमारा समाज कभी भी अंधी हिंसा को स्वीकार नहीं करेगा।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal