कोविड टीकाकरण अभियान में दिए जा चुके हैं 163.6 करोड़ टीके…

नई दिल्ली, 26 जनवरी । देश में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान में अब तक 163.58 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दी गयी है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस समय भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,23,018 है। सक्रिय मामलों की दर 5.55 प्रतिशत और स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.23 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि पिछले चौबीस घंटों में 2,99,073 लोग स्वस्थ हुए, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,85,914 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दैनिक सक्रिय मामलों की दर 16.16 प्रतिशत और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 17.33 प्रतिशत के स्तर पर है। देश में अब तक 72.05 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 17,69,745 जांच की गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में देशवासियों से कोविड-19 से बचाव के जारी नियमों का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी का खतरा अभी गया नहीं है। उन्होंने देश में महामारी से निपटने में दिनरात लगे स्वास्थ्यकर्मियों, वैक्सीन का विकास करने वाले वैज्ञानिकों, कोविड अुकूल आचारण करने में सहयोग करने वाले सभी देशवासियों का धन्यवाद किया।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal