अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 70 नए मामले…

पोर्ट ब्लेयर, 26 जनवरी । अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,522 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित पाए गए 70 लोगों में से एक ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य 69 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए। केन्द्रशासित प्रदेश में अभी 574 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 8,819 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 94 लोग संक्रमण से उबरे। केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक 129 लोगों की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार, उन्होंने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश में अभी तक 6.82 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। बुलेटिन के अनुसार, केन्द्रशासित प्रदेश में अभी तक 2.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के 21,921 किशारों को पहली खुराक दी गई, जबकि 4,764 लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक दी जा चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal