Friday , September 20 2024

चीन से पहले के मुकाबले कहीं ‘अधिक स्पष्ट’ खतरा: एफबीआई प्रमुख…

चीन से पहले के मुकाबले कहीं ‘अधिक स्पष्ट’ खतरा: एफबीआई प्रमुख…

वाशिंगटन, 01 फरवरी । संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने चीन पर अमेरिकी अवधारणाएं और नवोन्मेष चुराने तथा हैकिंग के अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम को चीन की सरकार से पहले के मुकाबले कहीं ‘‘अधिक स्पष्ट’’खतरा है।

एफबीआई निदेशक ने ‘रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी’ में अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने चीन पर ये अरोप ऐसे वक्त लगाए हैं जब वह शीत ओलंपिक की मेजबानी करने जा रहा है। रे ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि एक ओर जहां अमेरिकी विदेश नीति रूस और यूक्रेन के बीच तनाव से निपटने के रास्ते तलाश कर रही है वहीं वह दीर्घकालिक आर्थिक सुरक्षा के लिए चीन को सबसे बड़ा खतरा मान रही है।

एफबीआई की ओर से उपलब्ध कराए गए भाषण की प्रति के अनुसार रे ने कहा,‘‘ जब हम अपनी जांचों का मिलान करते हैं,तो पाते हैं कि इनमें से दो हजार से अधिक मामले चीनी सरकार द्वारा हमारी सूचनाओं अथवा प्रौद्योगिकियों को चुराने से जुड़े हैं। ऐसा कोई देश नहीं है जो हमारी अवधारणाओं, नवोन्मेष, और आर्थिक सुरक्षा के समक्ष चीन जैसा व्यापक खतरा पैदा करता है।’’

रे ने कहा, ‘‘ चीन सरकार की आर्थिक जासूसी से नुकसान सिर्फ इतना नहीं है कि उसकी कंपनियां अवैध रूप से प्राप्त तकनीक के आधार पर आगे बढ़ती हैं, बल्कि जब वे आगे बढ़ती हैं, तो वे हमारी कंपनियों और कर्मचारियों को पीछे धकेल देती हैं।’’

चीन के अधिकारियों ने अमेरिका सरकार के आरोपों को हमेशा खारिज किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट