Sunday , November 23 2025

संसाधन जुटाने के लिए हरित बॉन्ड लाएगी सरकारः सीतारमण…

संसाधन जुटाने के लिए हरित बॉन्ड लाएगी सरकारः सीतारमण…

नई दिल्ली, 01 फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में कहा कि कर्ज कार्यक्रम के तौर पर संसाधन जुटाने के लिए सरकार हरित बॉन्ड (ग्रीन बॉन्ड) लेकर आएगी।

सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष में प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये यानी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.1 प्रतिशत रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रमुख निजी निवेश को बढ़ाने और मांग को समर्थन देने के लिए सार्वजनिक निवेश को अग्रणी भूमिका निभानी होगी।

सीतारमण ने कहा कि गुजरात में गांधीनगर से सटे गिफ्ट सिटी के आईएफएससी में एक विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी जो घरेलू नियमों के नियंत्रण से मुक्त होगा।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कारोबारी विवादों के त्वरित समाधान के लिए गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का गठन किए जाने की भी घोषणा की।

सियासी मियार की रिपोर्ट