अमेरिका: टेक्सास में सड़क पर झगड़े के बाद हुई गोलीबारी में नौ साल की बच्ची घायल….

ह्यूस्टन (अमेरिका), 10 फरवरी । ह्यूस्टन में सड़क पर हुई गोलीबारी में नौ वर्षीय एक बच्ची सिर में गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस को संदेह है कि मामला सड़क पर हुए झगड़े से जुड़ा है।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात नौ बजे के बाद दक्षिण-पश्चिमी ह्यूस्टन में अंतरराज्यीय राजमार्ग 69 पर हुई।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि बच्ची का परिवार एक एसयूवी में सवार था, जो सड़क पर उन दो वाहनों के बीच आ गया जिनमें एक-दूसरे आगे निकलने की होड़ लगी थी। इन दो वाहनों में से एक सफेद पिकअप ट्रक था, जो कई बार एसयूवी के सामने आया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में सवार किसी व्यक्ति ने एसयूवी पर गोलियां चलाईं, जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसी भी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है और न ही अभी तक कोई गिरफ्तारी की गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal