केरल में पटरी से उतरी मालगाड़ी हटाई गई, मरम्मत का काम जारी…

त्रिशूर (केरल), 12 फरवरी । यहां पुडुकड़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी हटा दी गई है और पटरी पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “पुडुकड़-इरिन्जालकुदा (डाउन लाइन) सेक्शन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी हटा दी गई है और पटरी पर मरम्मत का कार्य प्रगति पर है।” रेलवे में कहा कि मरम्मत का कार्य चलने से कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या उनका समय बदल दिया गया है।
पुडुकड़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद एर्नाकुलम त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई थीं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal