बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 7 घायल..

भुवनेश्वर, 22 फरवरी ।
कलाहांडी जिले के केसिंगा में एक बोलेरे जीप धान से लदे ट्रक से टकरा गयी, जिससे चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये। मृतकों में तीन महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जीप बारातियों को लेकर जा रही थी।
घटना के तत्काल बाद घायलों को पहले केसिंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय भवानीपाटना स्थित अस्पताल भेजा गया है। घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है, बुर्ला मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात बारातियों को लेकर बोलेरो जीप चितकला से पिपलपदर लौट रही थी। इस दौरान राष्ट्रीय राजमर्ग 217 पर तुरलाखमन के निकट बोलेरो जीप धान से लदे ट्रक से टकरा गयी। इससे घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट