Friday , September 20 2024

सेना प्रमुख ने चार पैरा बटालियन को ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित किया…

सेना प्रमुख ने चार पैरा बटालियन को ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित किया…

बेंगलूरु, 23 फरवरी । थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को चार पैराशूट बटालियन को यहां प्रतिष्ठित ‘प्रेजीडेंट्स कलर्स’ से सम्मानित किया। इसे सेना में ‘निशान’ सम्मान के नाम से भी जाना जाता है। यह सम्मान हासिल करने वाली चार बटालियन 11 पैरा (विशेष बल), 21 पैरा (विशेष बल), 23 पैरा और 29 पैरा हैं।

यहां पैराशूट रेजीमेंट प्रशिक्षण केंद्र (पीआरटीसी) में ‘कलर प्रेजेंटेशन परेड’ आयोजित की गयी। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। परेड में आठ पैरा ट्रूपर्स ने ‘कॉम्बैट फ्री फॉल’ का प्रदर्शन भी किया। हालांकि, तेज हवाओं के कारण पैरामोटर उड़ान का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ‘प्रेजीटेंड्स कलर्स’ पुरस्कार युद्ध तथा शांति दोनों के दौरान राष्ट्र को दी गयी असाधारण सेवा की पहचान के लिए किसी सैन्य टुकड़ी को दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है। इसे ‘निशान’ के नाम से भी जाना जाता है।

सियासी मियार की रिपोर्ट