Saturday , September 21 2024

मीरजापुर : जिले की 18 हजार 456 महिलाओं ने अपनाया परिवार नियोजन…

मीरजापुर : जिले की 18 हजार 456 महिलाओं ने अपनाया परिवार नियोजन…

-प्रसव के 48 घंटे के अंदर लगवाया पीपीआईयूसीडी…

मीरजापुर, 24 फरवरी । परिवार नियोजन को लेकर महिलाओं में लगातार जागरूकता बढ़ती जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव सिंघल ने बताया कि जिले के 18456 महिलाओं ने गर्भनिरोधक के रूप में पीपीआईयूसीडी को अपनाया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर विभाग अत्यंत गंभीर है। इसके लिए जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 263 उपकेंद्रों समेत मंडलीय चिकित्सालय में परिवार नियोजन के साधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। साथ ही विभाग की ओर से परिवार नियोजन को लेकर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के अभियान के चलते रहते हैं। गर्भनिरोधक के रूप ने बीते तीन वर्ष 2018 में 9846, 2019 में 12756, 2021 में 18456 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी को पसंद किया है। इसके अलावा एक वर्ष के दौरान निजी और गैर निजी चिकित्सालयों में 21 हजार 569 महिलाओं का प्रसव हुआ है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पर तैनात आशा संगीता ने बताया कि केंद्र पर एक वर्ष में 486 महिलाओं का प्रसव कराया गया है। इसमें अधिकतर महिलाओं ने प्रसव के बाद परिवार को लेकर पीपीआईयूसीडी को ही पसन्द किया है। प्रसव के बाद केंद्र पर मौजूद महिला प्रमिला ने बताया कि मुझे परिवार नियोजन को लेकर तमाम साधन उपलब्ध होने के बावजूद मुझे पीपीआईयूसीडी ही लगवाया है। इससे मुझे किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो रही है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट