वर्सटाप्प्न ने सऊदी अरब ग्रां प्री जीती…

जेद्दा, 28 मार्च। मौजूदा चैंपियन मैक्स वर्सटाप्पन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्टिंग दिनों के अपने प्रतिद्वंद्वी चार्ल्स लेक्लर को पीछे छोड़कर सऊदी अरब ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल किया जो उनकी फार्मूला वन के वर्तमान सत्र में पहली और करियर की कुल 21वीं जीत है।
रेडबुल के वर्सटाप्पन को इस सत्र की पहली दो रेस में अब तक मर्सिडीज के सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन से नहीं बल्कि फेरारी के लेक्लर से कड़ी चुनौती मिल रही है। लेक्लर ने इस रेस में दूसरा स्थान हासिल किया जबकि फेरारी के ही उनके साथी कार्लोस सेंज जूनियर तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन के नाम पर एफवन में 103 जीत का रिकार्ड दर्ज है लेकिन यहां वह 10वें स्थान पर रहकर अपनी टीम के लिये बमुश्किल एक अंक जुटा पाये। लेक्लर ने बहरीन ग्रां प्री जीती थी और वह अब कुल 45 अंक के साथ ड्राइवरों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद सेंज (33 अंक) और वर्सटाप्पन (25) का नंबर आता है। हैमिल्टन 16 अंक के बाद पांचवें स्थान पर हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal