टाटा स्टील ने नोएल नेवल टाटा को अतिरिक्त निदेशक बनाया..

नई दिल्ली, 29 मार्च । इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल नोएल नवल टाटा को अपना अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही नोएल नवल टाटा को टाटा स्टील का वाइस-चेयरमैन बनाया गया है।
टाटा स्टील ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि नोएल टाटा की इस नियुक्ति के संबंध में निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।
कंपनी ने कहा कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर उसके निदेशक मंडल ने 28 मार्च, 2022 से प्रभावी अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र) के रूप में नोएल नवल टाटा की नियुक्ति पर विचार किया और सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इसके साथ ही बोर्ड ने नवल टाटा को निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष भी नामित किया है।
नोएल नवल टाटा, सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं। वह वर्तमान में टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी हैं। इसके अलावा वह कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड और स्मिथ्स पीएलसी के बोर्ड में भी शामिल हैं। टाटा इंटरनेशनल में शामिल होने से पहले नोएल ने ट्रेंट लिमिटेड के साथ 11 वर्षों तक प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal