फिरोजाबाद: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल..

फिरोजाबाद, मक्खनपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में ई-रिक्शा लूटने वाले दो बदमाशों को बीती रात को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पुलिस कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस ग्रामीण डाॅ. अखिलेश नारायण ने बताया कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत ई रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई-रिक्शा लूट की घटना हो रही थीं। इस गिरोह के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था।
इसी के तहत थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह व एसओजी प्रभारी अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ बीती रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट करने वाले गिरोह द्वारा सांति पुल के पास एक और ई-रिक्शा को लूट लिया गया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो गांव धुनपई के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्यवाही की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। एक बदमाश को पीछा करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि इनके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी हुई टिर्री व 2 तमंचा मय 3 कारतूस बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने अन्य साथियों शाबिर पुत्र सुदामा, रज्जाक पुत्र चुन्ना निवासीगण डेरा बन्जारा त्रिलोकपुर थाना नारखी, फरमान निवासी आजादनगर के साथ एक टैम्पो में बैठकर ई-रिक्शा लूट के लिए निकलते हैं। दिलशाद मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियां लेकर शहर के स्टैण्डों पर जाकर जो चालक सवारी के इन्तजार में खाली ई-रिक्शा लेकर दिखाई देता है, उसे बातचीत करके ई-रिक्शा बुक करते हैं। जिसमें हम पांचों में एक दो आदमी बुक करके ले जाते हैं तथा साथ में हम पाचों लोग रहते थे। रास्ते में किसी न किसी बहाने टिर्री चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला देते थे। जब वह बेहोश हो जाता था तो उसे सुनसान जगह पर फेंककर ई-रिक्शा को लूट ले जाते थे। इस तरह से हमने करीब थाना रामगढ, लाइनपार, उत्तर, दक्षिण, नसीरपुर, मक्खनपुर, बसई मौहम्मदपुर में कई घटनाओं को अन्जाम दिया था। हम लोग ई-रिक्शा शिवान पुत्र खलील, सलमान पुत्र इन्तजार निवासी रूकनपुर थाना शिकोहाबाद व फैजान, मुकीम के माध्यम से बिक्री करते थे। एएसपी के अनुसार फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
सियासी मियार मि रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal