गडकरी ने लोकसभा अध्यक्ष से संसद परिसर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का आग्रह किया…

नई दिल्ली, 31 मार्च )। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें।
निचले सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में गडकरी ने कहा, ‘‘मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले दो वर्षो में इलेक्ट्रिक दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों की कीमत पेट्रोल चलित वाहनों के बराबर हो जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारी नीति आयात का विकल्प तैयार करने, लागत कम करने, प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने तथा स्वदेशी के विकास पर आधारित हैं।
मंत्री ने कहा कि उनका आग्रह है कि सभी सरकारी परिसरों में पार्किंग स्थलों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो। गडकरी ने कहा, ‘‘मेरा लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह है कि संसद परिसर में पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहन का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए ताकि सांसद वहां कार को चार्ज कर सकें।’’
तब, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि लेकिन यह भुगतान के साथ हो। इस पर गडकरी ने कहा, ‘‘आप जो कहेंगे, वह करेंगे। मेरा आग्रह है कि नये भवन में छत पर सौर ऊर्जा पैनल की व्यवस्था कर दी जाए और इससे नि:शुल्क बिजली मिल जायेगी। कोई खर्च भी नहीं लगेगा।’’
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों के कारण कई तरह की समस्याएं आ रही है और वैकल्पिक ईंधन ही विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें ग्रीन हाइड्रोजन, बिजली, इथेनॉल, मिथेनॉल, बायो डीजल, बायो एलएनजी, बायो सीएनजी शामिल हैं। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal