Sunday , November 23 2025

एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी समेत दो को दबोचा…

एसटीएफ ने पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी समेत दो को दबोचा…

मेरठ, 02 अप्रैल । एसटीएफ मेरठ ने टीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी अरविन्द राणा समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ब्रजेश ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम ने कुख्यात अरविन्द राणा और राहुल को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से गिरफ्तार किया है। राणा एक शातिर अपराधी है और एक बड़ा नकल माफिया है, जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि इसी मामले के एक आरोपी निर्दोष चौधरी ने पहले ही शामली की अदालत में आत्मसमर्पण किया था जिसने कांधला निवासी विकास को पांच लाख रुपये में परीक्षा पेपर की फोटो कॉपी बेची थी। निर्दोष चौधरी अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है।उन्होने बताया कि राणा का नाम सामने आने के बाद उसे नामजद आरोपी बनाया गया था। टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है जिससे उसके गैंग के अन्य साथियों को पकड़ा जा सके।

सियासी मियार की रिपोर्ट