मोदी ने देउबा को पहाड़ी शैली में बनाया राधा, कृष्ण का अत्यंत सुंदर चित्र भेंट किया..

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक पहाड़ी शैली में बनाया गया एक छोटा एवं अत्यंत सुंदर चित्र भेंट किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारी वर्षा से जुड़े सावन के मौसम को दर्शाने वाली यह चित्रकारी पारंपरिक ‘बारहमासा श्रृंखला’ का हिस्सा है, जिसमें मानूसन में गरजते बादलों के नीचे एक दूसरे का हाथ थामे और आंखों में आंखें डाले राधा एवं कृष्ण प्रेमपूर्ण वार्तालाप करते दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि चित्र में गरजते बादल और शांत परिदृश्य बाहर से एक दम शांत दिखाई दे रहे राधा और कृष्ण की अशांत आंतरिक भावनाओं के रूपक हैं। इस प्रकार बरहमासा चित्र न केवल ऋतुओं को चित्रित करते हैं, बल्कि मानवीय भावनाओं और मनोदशाओं को संवाद करने का माध्यम भी बनाते हैं। जटिलता से भरी यह चित्रकारी हरी-भरी वनस्पतियों और झोंपड़ियों की पृष्ठभूमि में विशेषकर 17वीं से 19वीं शताब्दी तक के समय में हिमाचल प्रदेश की शांतिकर सुंदरता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह समकालीन उत्कृष्ट कृति कांगड़ा से पैदा हुई चित्रकला शैली का प्रतिनिधित्व करती है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal