Sunday , November 23 2025

ओमेगा सेकी, लॉग9 मटेरियल्स चार्जिंग अवसंरचना में संयुक्त रूप से 150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे…

ओमेगा सेकी, लॉग9 मटेरियल्स चार्जिंग अवसंरचना में संयुक्त रूप से 150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे…

मुंबई, 07 अप्रैल बिजली चालित वाहन (ईवी) विनिर्माता ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) और आधुनिक बैटरी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप लॉग9 मटेरियल्स वित्त वर्ष 2023-24 तक चार्जिंग अवसंरचना में संयुक्त रूप से 150 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

लॉग9 त्वरित चार्जिंग प्रौद्योगिकी ‘इंस्टाचार्ज’ के लिए ओएसएम के साथ पहले ही करार कर चुकी है। दोनों कंपनियां रणनीतिक साझेदारी के तहत 2023-24 तक द्वितीय और तृतीय श्रेणी के बाजारों में 10,000 तीन पहिया त्वरित चार्जिंग वाहन ‘रागेप्लस कार्गो’ भी चलाएगी।

बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये कंपनियां देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में इंस्टाचार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगी जो 35 मिनट के भीतर तीन पहिया वाहनों को पूरी तरह से चार्ज कर सकेंगे।

ओमेगा सेकी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और पर्यावरण संबंधी चिंताओं को देखते हुए दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाना आवश्यक हो गया है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट