रसोई गैस सिलिंडर फटने से दो लोगों की मौत…

बलिया, 07 अप्रैल। बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव से लगी आग बुझाने के दौरान गैस सिलिंडर फट जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रुप से झुलस गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती पेट्रोल पम्प के पास बुधवार को खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलिंडर से रिसाव शुरू होने के बाद आग लग गयी। आग बुझाने के दौरान गैस सिलिंडर फट गया।
इसकी चपेट में आकर प्रकाश यादव (40), नीरज यादव (20) तथा भीम चौहान (40) गंभीर रुप से झुलस गये। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान प्रकाश और नीरज की मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि भीम चौहान को नाजुक हालत के मद्देनजर वाराणसी में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि तीनों युवक पेट्रोल पम्प पर काम करते थे। पम्प के बगल में ही वह किराए के कमरे में रहते थे। वह खाना बना रहे थे, तभी गैस रिसाव के चलते आग लग गयी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal