दिल्ली में विवाह भवन में लगी आग, कोई हताहत नहीं..

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । दिल्ली में पीरागढ़ी चौक के समीप एक विवाह भवन में रविवार सुबह आग लग गयी। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे मैडेन्स क्राउन बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में निकोलसन रोड पर स्थित एक मकान में भी सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। गर्ग ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिली और दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और आग पर काबू पा लिया गया।’’ पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि आग एक गोदाम में लगी, जिसमें रबड़ का सामान रखा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘आग लगते ही हमने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया। कोई हताहत नहीं हुआ है आग पर काबू पा लिया गया है।’’
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal