पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में कानपुर देहात प्रेस क्लब ने किया कपड़े उतारकर प्रदर्शन…

कानपुर। आज कानपुर देहात प्रेस क्लब की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे और उन पर हो रहे हमलों आदि को लेकर संपन्न हुई।
बैठक के बाद कानपुर देहात प्रेस क्लब के सदस्य और पदाधिकारियों ने अपनी शर्ट उतार प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया।
पत्रकारों पर फर्ज़ी मुकदमें बंद करो, बंद करो। पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करो। पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करो, बंद करो। पत्रकारों पर मुकदमा नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे। न बिकेगी कलम न झुकेगी कलम आदि के नारे लगाते हुए पत्रकारों ने विरोध दर्ज कराया।
कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम बलिया, मध्य प्रदेश , कानपुर और कानपुर देहात आदि जगहों पर हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न का विरोध करते हैं। जल्द ही अगर पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संगठन जमीनी आंदोलन को बाध्य होगा। कानपुर देहात प्रेस क्लब के महामंत्री एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमलों को हम कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। सच लिखने पर शासन सत्ता में बैठे लोग पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज करा देते हैं। जो न्यायपालिका का खुलेआम अपमान है। सभी को संगठित होकर हमे अपने साथियों का साथ देना है और उनका सहयोग करना है।
विरोध पर्दशन में मुख्य रूप से कानपुर देहात प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री एडवोकेट योगेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गौड़, मंत्री कृष्णा शर्मा, कार्यालय प्रभारी विजय कुशवाहा, राकेश दीक्षित,अभिषेक चौधरी, संजय शर्मा, वत्सल वर्मा, अमित शुक्ला, बृजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal