जीप और डम्पर की टक्कर : पिता-पुत्र की मौत…

इटावा (उत्तर प्रदेश), 11 अप्रैल)। इटावा जिले की फ्रेंड्स कॉलोनी में सोमवार को एक जीप और डम्पर की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अमित कुमार ने बताया कि दिल्ली स्थित आजादपुर में रहने वाले एक परिवार के लोग उन्नाव जिले के मलवां खेड़ा बरसावां जा रहे थे। सोमवार को सुबह रास्ते में इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई मंडी के पास उनकी जीप और एक डंपर की टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप सवार राम सजीवन (69) और उसके 20 वर्षीय पुत्र सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में राम सजीवन की पत्नी तथा तीन बेटियों समेत सात अन्य लोग घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने तीन लोगों को गम्भीर हालत के मद्देनजर सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal