शुक्रवार को मनाया जाएगा पृथ्वी दिवस,सामाजिक संस्थाओं ने लोगों को बांटे पौधे, प्लास्टिक के इस्तेमाल के बताए नुकसान…

“अब नही तो कब” “हम नही तो कौन” का सारा ने दिया नारा

लखनऊ। संवाददाता, आगामी शुक्रवार को होने वाले पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में स्वप्न फाउंडेशन के रेंजर्स द्वारा पृथ्वी को संरक्षित करने को लेकर “पृथ्वी सप्ताह” मनाया जा रहा है,जिसमें शहर के कई पर्यावरणीय संगठनों की सहभागिता रही,जिसमें नवरीता फाउंडेशन,भूमित्र इनिशिएटिव और गर्ल अप आवाज ने भी अपनी आवाज बुलंद की। स्वप्न फाउंडेशन के द्वारा वहां मौजूद सभी संगठनों के तकरीबन 60 से अधिक सदस्यों को पौधा भेंट कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया। पुराने लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर चौक के इमामबाड़ा तक चलाए गए इस अभियान में सभी सगठनों के सदस्यों का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर पर्यावरण को संरक्षित करना था।
स्वप्न फाउंडेशन की सदस्या सारा ने “अब नहीं तो कब,हम नहीं तो कौन?” नारा बुलंद कर पृथ्वी को संरक्षित रखने को जागरूक किया।।
इस मुहिम में अमीषा, कबीर,यश,श्रेयांश,सुकीर्ति, जोहा और अनीस ने बढ़ चढ़कर सहभाग किया और पर्यावरणीय आयोजन को सफल बनाया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal