डिजिटल बदलाव के लिए एसबीआई कार्ड का टीसीएस से करार…

मुंबई, 25 अप्रैल। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को कहा कि उसने एसबीआई कार्ड के उपभोक्ताओं के डिजिटलीकरण और ऑनलाइन क्रियाकलाप को आसान बनाने के लिए एक करार किया है। टीसीएस ने एक बयान में कहा कि इस समझौते से एसबीआई कार्ड को अपने ई-कार्ड कारोबार के विस्तार में सहूलियत होगी। हालांकि कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया। टीसीएक के बयान के मुताबिक वह पिछले एक दशक से देश में सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी एसबीआई कार्ड को सेवाएं दे रही है और नया करार इस संबंध को आगे बढ़ाता है। एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी राम मोहन राव अमारा ने कहा, “एक रणनीतिक भागीदार के रूप में टीसीएस ने हमारे लिए इस डिजिटल यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे कोर कार्ड सोर्सिंग मंच को डिजिटल बनाने में उसकी खास भूमिका रही है।”
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal