बायोकॉन की शाखा को इंसुलिन आपूर्ति के लिए मलेशियाई सरकार से ठेका मिला…

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड की सहायक इकाई को मलेशियाई सरकार से नौ करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का तीन साल का ठेका मिला है। मलेशियाई सरकार ने इंसुलिन ब्रांड इंसुजेन की आपूर्ति के लिए कंपनी को यह ठेका दिया है। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सौदे के तहत मलेशिया में बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सहायक कंपनी अपनी साझेदार फर्म डुओफार्मा मार्केटिंग एसडीएन बीएचडी (डीएम मार्केटिंग) को इंसुजेन की आपूर्ति करेगी। डीएम मार्केटिंग, मलेशिया की एक प्रमुख दवा और बायोटेक कंप
नी डुओफार्मा बायोटेक की सहायक कंपनी है।
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (उभरते बाजार) सुशील उमेश ने एक बयान में कहा कि कंपनी इस नए सरकारी ठेके से उत्साहित है और इसके जरिए चार लाख से अधिक लोगों की सेवा की जा सकेगी। हाल ही में, मलेशिया में बने बायोकॉन के बायोसिमिलर इंसुलिन ग्लार्गिन को ‘पहले इंटरचेंजेबल बायोसिमिलर’ के रूप में यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स द्वारा अब तक दुनिया भर के मधुमेह रोगियों को आरएच-इंसुलिन की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal