सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने पद से दिया इस्तीफा, निजी कार्यों में व्यस्तता बताई वजह…

वाराणसी, 09 मई । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। शशि प्रताप सिंह का कहना है कि निजी कार्यों में व्यस्तता के चलते उन्होंने पार्टी प्रवक्ता का पद छोड़ दिया है। हालांकि वह सुभासपा से पहले की ही तरह आजीवन जुड़े रहेंगे।
शशि प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने सुभासपा के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को दे दिया है। उनके इस्तीफे की मंजूरी भी हो गई है। उन्होंने कहा कि वे सुभासपा में एक सदस्य के रुप में आजीवन रहेंगे। उन्होंने कहा कि वो जीवंत ओम प्रकाश राजभर के साथ रहेंगे पर अपने निजी काम में व्यस्तता के कारण पार्टी में कुछ दिनों तक समय नहीं दे पाएंगे।
बता दें, काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर विवाद में कूदे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने दो दिन पहले ही मीडिया को बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को ज्ञानवापी मस्जिद की जगह हिंदुओं को दे देना चाहिए। इसके एक दिन बाद ही उन्होंने फिर से बयान जारी किया कि उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal