धर्म के नाम पर देश को तोड़ने की साजिश का जवाब है ‘भारत जोड़ो’ : कांग्रेस..

नई दिल्ली, 17 मई । कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर देशवासियों को प्रताड़ति कर उनको तोड़ने का काम कर रही है इसलिए उसकी इस साजिश से देश को बचाने के लिए पार्टी ने उदयपुर शिविर में ‘भारत जोड़ो’ का नारा दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा नेता तथा देश के हुक्मरान गलतफहमी के पाले हुए हैं। उनको लगता है कि भारत केवल चंद भूखंडों का ही समूह है जबकि यह सच्चाई नहीं है। उनको समझना चाहिए कि भारत चंद भूखंडों का समूह नहीं बल्कि जनता और लोगों का समूह है और इस समूह को वे धर्म के नाम पर तब तोड़ते हैं जब गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर बनता है और अमीर तथा बीच की खाई और बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा ‘‘भारत में जब गरीब और अमीर के बीच की खाई बढ़ती है तो देश टूटता है। दलित और आदिवासी प्रताड़ति होते हैं तो देश जनसमूह के साथ टूटने लगता है। कांग्रेस नव संकल्प शिविर के माध्यम से ये कहना चाहती है कि हम भारत को टूटने नहीं देंगे, भारत को तोड़ने की जो नासमझी भरी हरकत भाजपा के लोग कर रहे हैं उसको नहीं हम होने देंगे, हम भारत जोड़ेंगे। कांग्रेस ने उदयपुर में भारत को टूटने नहीं देने के नव संकल्प शिविर से ‘भारत जोड़ो’ का नारा दिया है।’’ प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को आगे बढ़ने के लिए ढांचागत परिवर्तन करने पड़ेंगे और नई परिस्थितियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा। युवाओं को कांग्रेस में उचित महत्व देने और नवसंकल्प तथा दृढसंकल्प के साथ आगे बढ़ना है। उनका कहना था कि पार्टी का नव संकल्प ही नहीं दृढ संकल्प है कि कांग्रेस में युवाओं को 50 फीसदी का भागीदार बनाना है। युवाओं के लिए कांग्रेस में बहुत अवसर आने वाले समय में मिलने वाले हैं इस बारे में बातचीत की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आज सुबह कांग्रेस महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की और उसमें नवसंकल्प के अनुसार काम करने पर विचार किया। सबसे पहले तीन से छह माह के भीतर सभी पदों को भरना है। चुनाव प्रबंधन तथा राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान सहित तीन विभाग राष्ट्रीय स्तर पर बनने हैं। इस बारे में बुधवार को भी श्री वेणुगोपाल के साथ पार्टी के महासचिवों की बैठक होनी है और जो संकल्प है उसके लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी जो पार्टी के संकल्प को पूरा करेगी। पांच साल तक जो भी व्यक्ति पद पर रहा है उसको हटाया जाएगा और हर साल एक सत्र कांग्रेस का हो और प्रदेश कांग्रेस समिति की भी बैठक हो। पार्टी आजादी की 75वीं सालगिरह पर नौ अगस्त से 75 किलोमीटर की यात्रा निकालनी है। पार्टी हर साल राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर शिविर आयोजित करने पर विचार कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal