Sunday , September 22 2024

पुलिस अनुशासित फोर्स है कोई भी शिकायत अनुशासन के तहत करनी चाहिए : एडीजी…

पुलिस अनुशासित फोर्स है कोई भी शिकायत अनुशासन के तहत करनी चाहिए : एडीजी…

फिरोजाबाद, 13 अगस्त अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जॉन द्वारा फिरोजाबाद पुलिस लाइन मे अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही पुलिस लाइन मैस का भी निरीक्षण किया गया। एडीजी राजीव कृष्ण द्वारा अमृत महोत्सव पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की गई उन्होंने विगत दिनों पुलिस के एक सिपाही द्वारा पुलिस लाइन के मैस के खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए सड़क पर थाली लेकर हंगामा काटा गया था उसको संज्ञान में लेकर पुलिस लाइन मैस का भी निरीक्षण किया गया। एडीजी ने मीडिया से कहा कि पुलिस वल एक अनुशासित फोर्स है इसमें अनुशासन ही महत्वपूर्ण है य़दि किसी भी जवान को कोई शिकायत है तो उसे उचित माध्यम से की जानी चाहिए। जवान मनोज कुमार द्वारा खाने की गुणवत्ता की शिकायत पर उन्होंने कहा संबंधित मामले की जांच सी ओ लाइन के द्वारा की जा रही है इसके अलावा इस मैस मे प्रतिदिन करीव दो सौ जवान खाना खाते है पुलिस कप्तान द्वारा खाने की गुणवत्ता चैक करने के लिए प्रतिदिन एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई हुई। जो खाने की गुणवत्ता देखते है। पुलिस जवान मनोज कुमार को जबरदस्ती छुट्टी पर भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा सिपाही द्वारा पूर्व में 7 दिन की छुट्टी मांगी थी छुट्टी मांगना अथवा छुट्टी देना कोई अपराध नहीं है। पुलिस बल हमारा परिवार है उनके वेलफेयर का ध्यान रखना भी हमारा दायित्व है।\

सियासी मीयर की रिपोर्ट