Sunday , September 22 2024

वोक्कालिगा की आरक्षण की मांग पर अनेक फैसलों, रिपोर्ट पर विचार करेगी सरकार: बोम्मई..

वोक्कालिगा की आरक्षण की मांग पर अनेक फैसलों, रिपोर्ट पर विचार करेगी सरकार: बोम्मई..

बेंगलुरु, । वोक्कालिगा समुदाय के लोगों के लिए 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि अनेक वर्गों के लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं और सरकार स्थायी पिछड़ा वर्ग आयोग के विभिन्न निर्णयों तथा रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगी।

आदि चुनचनागिरि मठ के महंत निर्मलानंदनाथ स्वामी ने सोमवार को कहा था कि राज्य की आबादी में करीब 16 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले वोक्कालिगा समुदाय को मौजूदा चार प्रतिशत से अधिक आरक्षण की जरूरत है।

बोम्मई ने महंत की मांग पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं पहले ही विधानसभा में कह चुका हूं। सभी समुदायों में इस तरह की आकांक्षाएं हैं। इस तरह की मांग करना गलत नहीं है, लेकिन जो भी हो, कानूनी रूपरेखा के दायरे में होना चाहिए।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई फैसले हैं, एक स्थायी पिछड़ा वर्ग आयोग है, इन सब चीजों के आधार पर ही कुछ किया जा सकता है। इन सभी रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।’’

स्वामी ने सोमवार को कोलार में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘अब जब राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा से आगे जाने का फैसला किया है तो हमारा समुदाय चाहता है कि मौजूदा 4 प्रतिशत आरक्षण से 8 प्रतिशत और बढ़ाकर इसे 12 प्रतिशत किया जाए।’’

सियासी मीयार की रिपोर्ट