Sunday , September 22 2024

डीजीटीआर को चीन, थाईलैंड, वियतनाम से सौर सेल के आयात की एंटी-डंपिंग जांच के लिए मिला और वक्त.

डीजीटीआर को चीन, थाईलैंड, वियतनाम से सौर सेल के आयात की एंटी-डंपिंग जांच के लिए मिला और वक्त.

नई दिल्ली, 04 नवंबर। वित्त मंत्रालय ने चीन, थाईलैंड और वियतनाम से सौर सेलों की कथित डंपिंग के खिलाफ जारी जांच पूरी करने के लिए व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) को 14 नवंबर तक का वक्त दिया है।

वाणिज्य मंत्रालय की इकाई डीजीटीआर ने यह जांच 15 मई 2021 को शुरू की थी, उसने जांच पूरी करने के लिए समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था।

डीजीटीआर को राजस्व विभाग की ओर से भेजे गए एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया, ‘‘चीन, थाईलैंड और वियतनाम से सौर सेलों के आयात की चल रही जांच को पूरा करने के लिए और समय देने के अनुरोध को सक्षम प्राधिकार ने स्वीकार कर लिया है। जांच पूरी करने के लिए 14 नवंबर 2022 तक का वक्त दिया गया है।’’

इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार पहले ही दो बार समयसीमा विस्तार दे चुकी है इसलिए अब 14 नवंबर के बाद कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। भारतीय सौर विनिर्माता संघ ने कई कंपनियों की ओर से आवेदन देकर आयात को लेकर एंटी-डंपिंग जांच शुरू करने की मांग की थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट