टीएमसी ने संसदीय समिति की अध्यक्षता न दिए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की.

नई दिल्ली, 11 नवंबर। तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने शुक्रवार को संसदीय समितियों के अध्यक्ष चुनने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के बावजूद उनका एक भी सांसद ऐसी समितियों की अगुवाई नहीं कर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संसदीय समितियों के लिए 56 नए अध्यक्षों की घोषणा की गयी। भाजपा इसका मजाक बना रही है। कुछ दलों (जिसमें नरम रुख वाले कुछ सहयोगी शामिल हैं) के कुछेक सांसद अध्यक्ष बने हैं। संसद में तीसरे सबसे बड़े दल, दूसरे सबसे बड़े विपक्षी दल टीएमसी को कुछ नहीं मिला।’’
उन्होंने ट्विटर पर अध्यक्षों की पूरी सूची भी साझा की।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सचिवालयों द्वारा अधिसूचित संसदीय समितियों के पुनर्गठन में पिछले महीने कई समितियों के अध्यक्ष बदले गए।
कांग्रेस से गृह मामलों पर संसदीय समिति की अध्यक्षता हाथ से जाने के साथ सभी अहम संसदीय समितियों – विदेश मामलों, रक्षा और वित्त पर समितियों की अध्यक्षता अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal