Saturday , May 31 2025

महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार..

महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार..

नोएडा (उप्र), । नोएडा की पुलिस ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 27 में रहने वाली एक महिला ने चार दिन पूर्व थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई थी कि यूट्यूब पर एक चैनल चलाने वाले वसीम खान और उसके भाई ने उसे फोन करके अभद्र बातें कीं तथा उसे बदनाम करने के इरादे से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली।

पीड़िता का आरोप है कि ये लोग उससे अवैध रूप से पैसा मांग रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट