सोमालिया में सुरक्षा बलों ने 40 आतंकी मारे.

मोगादिशू, 02 दिसंबर । सोमालिया में सुरक्षबलों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ शुरू किए गए अभियान में अल-शबाब के 40 आतंकवादियों को मार गिराया। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी हैं। सोमालिया के सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि सोमालिया की राष्ट्रीय सेना और उसके विदेशी सहयोगियों ने बुधवार रात संयुक्त अभियान में मध्य शबेले क्षेत्र के अली फोल्डहेरे में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। यह अभियान देश में आतंकवादियों का खात्मा करने और उन क्षेत्रों में उनकी किसी भी गतिविधियों सीमित करने के तहत चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मई में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद के पद की शपथ लेने के बाद से सरकार ने अल-शबाब आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal