मतदान के लिए कतार में लगकर प्रधानमंत्री ने डाला वोट..
–करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे मतदान बूथ तक
-एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे

अहमदाबाद, 05 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद की साबरमती विधानसभा सीट के राणीप के निशाल स्कूल में मतदान किया।
वो अपने काफिले के साथ राणीप पहुंचे। यह काफिला मतदान केन्द्र से करीब एक किलोमीटर दूर रुका। प्रधानमंत्री यहां से पैदल ही मतदान केन्द्र तक पहुंचे। केन्द्र में उनसे पहले दो-तीन लोग कतार में थे। प्रधानमंत्री उनके पीछे कतार में हो लिए।बारी आने पर वो कमरे में पहुंचे। मतदान की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री मोदी मतदान करने के बाद पैदल काफिले के पास पहुंचे। सड़क के दोनों ओर खड़े सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया। उनकी एक झलक पाने के लिए छतों पर लोग खड़े थे। बाद में उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से मतदान की अपील की। अपनी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal