आप ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की भेंट, कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा.

नोएडा, । गौतमबुद्ध नगर की नई पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद जिलेभर के राजनीतिक पार्टी और समाजसेवी संस्था बधाई देने पहुंच रहे हैं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में लक्ष्मी सिंह से पुलिस मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
आप प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर का दायित्व मिलने और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान जिले की कानून व्यवस्था पर हुई। लक्ष्मी सिंह ने कहा “उनके कार्यकाल में हर शख्स को इंसाफ मिले। यही उनकी प्राथमिकता होगी।” अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, जिला महासचिव राकेश अवाना, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, प्रवीन धीमान, डॉ महेन्द्र सिंह, विश्वजीत सैनी, हरेंद्र सिंह, कृष्ण पाल, मूलचंद, विजय कुमार, भारतेन्द्र मनीष कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal